छत्तीसगढ़

कोरबा में ‘शोले’ स्टाइल ड्रामा, पत्नी को मनाने 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा पति

कोरबा। जिले से एक फिल्मी अंदाज में हंगामा खड़ा कर देने वाला मामला सामने आया है। शोले फिल्म के मशहूर दृश्य की तरह पत्नी को मनाने की जिद में एक युवक 200 फीट ऊंचे जिओ मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और ऊपर से चिल्लाने लगा “मेरी पत्नी को बुलाओ…”। यह नजारा देखकर गांव वालों की सांसें थम गईं।

घटना रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत रावणभांटा गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव में ही रहने वाला युवक करण चौहान शराब के नशे में घर पहुंचा था। घर पहुंचते ही पत्नी ने शराब पीने को लेकर उसे फटकार लगा दी। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में युवक घर से निकल पड़ा और घर से कुछ ही दूरी पर स्थित जिओ टॉवर पर चढ़ गया।

करीब एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। नीचे ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही रजगामार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। टॉवर की ऊंचाई और युवक की हालत को देखते हुए स्थिति बेहद संवेदनशील हो गई थी। ऊपर चढ़ा युवक लगातार पत्नी को बुलाने की मांग करता रहा।

रजगामार चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने बताया कि युवक शराब के नशे में था और पत्नी द्वारा समझाने व डांटने से नाराज होकर टॉवर पर चढ़ गया था। पुलिस ने संयम और सूझबूझ का परिचय देते हुए युवक से बातचीत की, उसे समझाया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।

युवक को नीचे उतारने के बाद पुलिस ने उसे समझाइश दी और मामला शांत कराया। गनीमत रही कि इस पूरे घटनाक्रम में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन गांव में यह घटना चर्चा का विषय बनी रही जहां एक घरेलू विवाद ने फिल्मी ड्रामे का रूप ले लिया।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button