गरियाबंद में कथावाचक आचार्य युवराज पांडे की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

गरियाबंद। प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य युवराज पांडे की कार शनिवार शाम सड़क हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि हादसे में आचार्य युवराज पांडे को गंभीर चोट नहीं आई और वे बाल-बाल बच गए।

हादसे के बाद आचार्य युवराज पांडे ने अपनी जान को खतरा बताते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी उन पर हमला किया जा चुका है। इस घटना को लेकर वे गरियाबंद थाना पहुंचे, जहां उन्होंने मामले की शिकायत दर्ज कराई।
थाने में जुटे समर्थक, सुरक्षा को लेकर चिंता
जैसे ही आचार्य युवराज पांडे के थाने पहुंचने की सूचना फैली, बड़ी संख्या में उनके समर्थक गरियाबंद थाना परिसर में एकत्र हो गए। समर्थकों ने घटना की निष्पक्ष जांच और कथावाचक को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की।

ट्रक चालक हिरासत में, जांच जारी: पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है, वहीं सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी जुटाए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल आचार्य युवराज पांडे सुरक्षित हैं, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक हस्तियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।




