छत्तीसगढ़
एयरपोर्ट के पास ब्लू वाटर में डूबे दो छात्र, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक दुखद खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल टाटीबंध के आठ छात्र शुक्रवार को स्कूल बंक कर एयरपोर्ट के पास स्थित ब्लू वाटर पहुंचे थे। इसी दौरान दो छात्र जयेश साहू (निवासी कबीरनगर) और मृदुल वंजारिया पानी में डूब गए।
घटना सुबह लगभग 11 बजे की बताई जा रही है। पुलिस को इसकी सूचना करीब 12:30 बजे मिली, जिसके बाद मौके पर एसडीआरएफ टीम और पुलिस बल पहुंचा। दोपहर 1 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक दोनों छात्रों के शव बरामद नहीं हो सके हैं। ब्लू वाटर क्षेत्र में नहाने और तैरने के दौरान हादसे की आशंका जताई जा रही है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस और स्थानीय लोग मौजूद हैं।



