अपेक्स बैंक में अनियमितताओं पर सख्ती, EOW को सौंपी जाएगी जांच: अध्यक्ष केदार गुप्ता

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के अध्यक्ष केदार गुप्ता ने आज रायपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैंक से जुड़ी पूर्व की आर्थिक अनियमितताओं, चल रहे सुधारात्मक कदमों और भविष्य की कार्ययोजना की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि ऋण के नाम पर किसानों को ठगने वाले गिरोह सक्रिय थे, जिन पर अब सख्ती की जा रही है। अध्यक्ष गुप्ता ने स्पष्ट किया कि अपेक्स बैंक में पूर्व में हुई अनियमितताओं को लेकर प्रबंधन गंभीर है और पूरे मामले को जांच के लिए आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) को सौंपा जाएगा। अब केस डायरी और संबंधित दस्तावेज EOW को सौंपे जाएंगे।
13 ब्रांच में करीब 100 करोड़ का गबन
जांच में सामने आया है कि प्रदेश की 13 शाखाओं में करीब 100 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। आरोप है कि केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) खातों से बैंक के ही अधिकारी-कर्मचारियों ने गबन किया।
13 महीनों से जांच, रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं: इस घोटाले की आंतरिक जांच बीते 13 महीनों से चल रही थी, लेकिन अब तक इसकी विस्तृत रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई थी। अंबिकापुर और ब्रह्मकेला ब्रांच से हुआ खुलासाघोटाले का भंडाफोड़ अंबिकापुर और ब्रह्मकेला ब्रांच में सामने आए मामलों के बाद हुआ, जिसके बाद जांच का दायरा पूरे प्रदेश में फैला।
नवाचारों से धोखाधड़ी पर लगाम
उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में नवाचारों के जरिए अनियमितताओं पर रोक लगाने के प्रयास सफल रहे हैं।ई-केसीसी (e-KCC) लागू कर किसानों के नाम पर फर्जी ऋण पर प्रभावी नियंत्रण, ऋण प्रक्रिया का सरलीकरण और ऑनलाइन सिस्टम को दुरुस्त करना, रुपे एटीएम कार्ड की सुविधा प्रतिदिन ₹40,000 तक निकासी, कृषि ऋण के साथ-साथ आवास ऋण की शुरुआत, सबसे तेज पेमेंट सिस्टम लागू। अपेक्स बैंक प्रबंधन ने दोहराया कि पारदर्शिता और तकनीक के माध्यम से किसानों के हितों की रक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।


