
रायपुर। राजधानी में गैंगवार और फायरिंग मामलों की कड़ी में बड़ा अपडेट सामने आया है। गैंगस्टर अमन साव का करीबी सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह को अजरबैजान से गिरफ्तार कर भारत लाया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी इंटरपोल के सहयोग से की गई है। मयंक सिंह को फिलहाल झारखंड पुलिस की कस्टडी में रखकर पूछताछ की जा रही है, जहां उससे कई आपराधिक मामलों को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।
मामले में CJM कोर्ट रायपुर ने प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिया है, जिसके बाद आरोपी को 10 दिसंबर को रायपुर लाया जाएगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार मयंक सिंह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है और अपराध जगत में उसकी भूमिका काफी सक्रिय रही है। रायपुर में PRA ग्रुप पर फायरिंग कराने का आरोप भी इसी आरोपी पर है, जिसके संबंध में तेलीबांधा थाना में FIR दर्ज है।
बताया जा रहा है कि भारत से फरार होने के बाद आरोपी ने अजरबैजान में फर्जी पहचान से ठिकाना बनाया, लेकिन पुलिस की निगरानी और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के सहयोग के बाद उसे पकड़ लिया गया। पुलिस इस गिरफ्तारी को राजधानी में गैंगस्टर नेटवर्क को तोड़ने के लिए बड़ी सफलता मान रही है।
रायपुर लाए जाने के बाद उससे पूछताछ कर स्थानीय गैंग कनेक्शन, हथियार सप्लाई नेटवर्क और आर्थिक लेनदेन की जानकारी जुटाए जाने की तैयारी है। पुलिस को इससे कई मामलों में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।



