
रायपुर – राजधानी रायपुर में पढ़ाई के लिए आए एक विदेशी छात्र की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय सेनजेलवे सिसोनके निकमबुले, साउथ अफ्रीकी मूल निवासी, के रूप में हुई है। छात्र रायपुर स्थित मेट्स यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने आया था। जानकारी के अनुसार सेनजेलवे हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर बैग चोरी का शिकार हुआ था। बताया जा रहा है कि उस बैग में उसकी मानसिक रोग से जुड़ी दवाइयां थीं। बैग चोरी के बाद से ही उसका व्यवहार असामान्य हो गया था। मुंबई में उसकी मानसिक असंतुलन जैसी हरकतों के कई वीडियो भी वायरल हुए थे।
पुलिस के मुताबिक पिछले तीन दिनों से वह अपने परिजनों के कॉल का जवाब नहीं दे रहा था। इस बीच, मामले की जानकारी साउथ अफ्रीकन एंबेसी तक पहुंची। एंबेसी के निर्देश पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने छात्र को रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया। 19 सितंबर को उसे अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ती चली गई, वहीं आज उसकी मौत हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मृतक के मेडिकल रिकॉर्ड और उसके व्यवहार से जुड़ी जानकारी खंगाल रही है। वहीं, इस पूरे मामले पर साउथ अफ्रीकी एंबेसी भी लगातार नजर बनाए हुए है।




