छत्तीसगढ़
रायपुर में जल्द खुलेगा टाटा मेमोरियल रीजनल सेंटर

कैंसर उपचार में मिलेगी बड़ी सुविधा
रायपुर – राजधानी रायपुर में जल्द ही टाटा मेमोरियल का रीजनल सेंटर स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एरोकॉन 2025 कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी दी। सीएम साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज कैंसर आम बीमारी बन गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का बेहतर इलाज संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ भी इस दिशा में लगातार बेहतर काम कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रीजनल सेंटर खुलने से प्रदेश की आम जनता को कैंसर के इलाज के लिए मुंबई या अन्य शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। रायपुर में ही अत्याधुनिक उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।




