रायपुर पहुंची टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका, चार्टर्ड फ्लाइट से उतरे खिलाड़ी, रोहित–विराट भी शामिल

कड़ी सुरक्षा में होटल रवाना हुई टीमें
रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले वनडे मुकाबले को लेकर राजधानी में क्रिकेट का रोमांच चरम पर है। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीमें सोमवार शाम विशेष चार्टर्ड प्लेन से रायपुर पहुंचीं। भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल हैं, जिनकी एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में फैंस जुटे रहे।
इससे पहले टीम इंडिया ने रांची में पहला मैच जीतकर सीरीज में 1–0 की मजबूत बढ़त बना ली है। अब सभी की निगाहें 3 दिसंबर को रायपुर में होने वाले दूसरे वनडे पर टिकी हैं, जहां भारत सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। मुकाबले से एक दिन पहले कल दोनों ही टीमें स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगी।

सुरक्षा के चलते गेट नंबर 1 से निकले खिलाड़ी
रायपुर एयरपोर्ट पर टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की खिलाड़ियों की आमद के लिए पहले टर्मिनल से निकलकर निर्धारित बस में बिठाने की व्यवस्था बनाई गई थी। लेकिन मौके पर फैंस की भारी भीड़ और सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट को ध्यान में रखते हुए प्लान में अचानक बदलाव किया गया।सुरक्षा कारणों से खिलाड़ियों को टर्मिनल की ओर न ले जाकर सीधे गेट नंबर 1 से बाहर निकाला गया, जहाँ पहले से खड़ी टीम बस में उन्हें बैठाकर होटल के लिए रवाना किया गया।इस दौरान पूरे रूट पर QRT, CAF, और पुलिस बल की कड़ी निगरानी रही। वीवीआईपी मूवमेंट के चलते आम यात्रियों को उस समय कुछ देर के लिए रोका भी गया, ताकि टीम का मूवमेंट बिना किसी रुकावट के पूरा कराया जा सके।

सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम
मैच को सुचारू और सुरक्षित तरीके से कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। होटल से स्टेडियम तक VIP रूट पर कड़ी निगरानी रहेगी। दो हजार से अधिक जवान तैनात किए जाएंगे।




