छत्तीसगढ़देश

GST सुधार का असर: कारें और बाइक होंगी सस्ती, लग्जरी गाड़ियों पर बढ़ा टैक्स

New Gst rates : आप Maruti Dzire, Tata Nexon जैसी कॉम्पैक्ट कार या फिर Royal Enfield Classic 350 जैसी बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने GST ढांचे में बड़ा बदलाव किया है। अब देश में सिर्फ दो GST स्लैब (5% और 18%) होंगे, जबकि लग्जरी वाहनों पर 40% GST लगाया जाएगा। नया स्लैब 22 सितम्बर 2025 से लागू होगा।

छोटी कारें और बाइक होंगी सस्ती

अब 4000mm तक लंबाई और 1.2 लीटर (पेट्रोल) या 1.5 लीटर (डीजल) इंजन वाली कारों पर 18% GST लगेगा। पहले इन पर 28% GST लगता था।सस्ती होने वाली कारें: Maruti Swift, Hyundai i10, Hyundai i20, Tata Punch, Renault Kwid, Hyundai Exter, Maruti Dzire, Tata Nexon आदि।

सस्ती होने वाली डीजल कारें:

Tata Nexon, Kia Sonet, Mahindra XUV300 आदि।सस्ती होने वाली बाइक्स: Royal Enfield Classic 350, TVS Ronin, Jawa 42, Honda CB350, Bajaj Avenger Cruise 220, Hero Splendor Plus, Bajaj Pulsar NS125, Suzuki Access 125 आदि।

Maruti Swift की एक्स-शोरूम कीमत ₹6.49 लाख है। पहले 28% GST के साथ इसका दाम ₹8.30 लाख पड़ता था। लेकिन नए स्लैब के बाद यह ₹7.65 लाख पड़ेगा। यानी करीब ₹65,000 की बचत।

तीन पहिया और कमर्शियल वाहन भी सस्तेऑटो, टेंपो, ट्रक और बसों पर अब 28% की जगह 18% GST लगेगा।इलेक्ट्रिक वाहन पर कोई बदलाव नहीं EVs पर पहले से ही 5% GST लागू है, और इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।

लग्जरी कारें महंगी होंगी

4000mm से लंबी और बड़े इंजन वाली कारों (1.2 लीटर से ऊपर पेट्रोल / 1.5 लीटर से ऊपर डीजल) पर अब 40% GST देना होगा।उदाहरण: Hyundai Creta (लंबाई 4330mm और 1.5 लीटर इंजन) अब लग्जरी श्रेणी में आ गई है और उस पर 40% टैक्स लगेगा।

Federation of Automobile Dealers Association की प्रतिक्रिया : फाडा अध्यक्ष मनीष सिंघानिया ने GST सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। उन्होंने इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में नई जान आएगी और ग्राहकों की जेब पर बोझ कम होगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button