रायपुर में पेट्रोल भरवाने का नया जुगाड़ – 10 रुपए का हेलमेट

रायपुर – राजधानी रायपुर में पेट्रोल डीलर एसोसिएशन द्वारा बिना हेलमेट पेट्रोल न देने का नियम लागू किया गया है। मकसद था दोपहिया चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना। लेकिन इस अभियान ने अजीब मोड़ ले लिया है। पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट आने वाले ग्राहकों को पेट्रोल कर्मचारी सलाह दे रहे हैं कि “किनारे से 10 रुपए किराए पर हेलमेट लेकर पेट्रोल भरवा लो।”

शहर में कई लोग पंपों के आसपास हेलमेट लेकर घूमते नजर आ रहे हैं। ये लोग जरूरतमंद चालकों को हेलमेट पहनाकर पेट्रोल भरवाते हैं और बदले में 10 रुपए वसूलते हैं। अभियान का मकसद सड़क सुरक्षा और जागरूकता था, लेकिन अब यह सिर्फ “हेलमेट किराया धंधा” बनकर रह गया है। लोगों का सवाल है कि जब कोई चालक सिर्फ पेट्रोल भरवाने के लिए किराए का हेलमेट पहन लेता है और बाद में फिर बिना हेलमेट चलता है, तो इस अभियान का औचित्य क्या है?




