छत्तीसगढ़

रायपुर में पेट्रोल भरवाने का नया जुगाड़ – 10 रुपए का हेलमेट

रायपुर – राजधानी रायपुर में पेट्रोल डीलर एसोसिएशन द्वारा बिना हेलमेट पेट्रोल न देने का नियम लागू किया गया है। मकसद था दोपहिया चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना। लेकिन इस अभियान ने अजीब मोड़ ले लिया है। पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट आने वाले ग्राहकों को पेट्रोल कर्मचारी सलाह दे रहे हैं कि “किनारे से 10 रुपए किराए पर हेलमेट लेकर पेट्रोल भरवा लो।”

शहर में कई लोग पंपों के आसपास हेलमेट लेकर घूमते नजर आ रहे हैं। ये लोग जरूरतमंद चालकों को हेलमेट पहनाकर पेट्रोल भरवाते हैं और बदले में 10 रुपए वसूलते हैं। अभियान का मकसद सड़क सुरक्षा और जागरूकता था, लेकिन अब यह सिर्फ “हेलमेट किराया धंधा” बनकर रह गया है। लोगों का सवाल है कि जब कोई चालक सिर्फ पेट्रोल भरवाने के लिए किराए का हेलमेट पहन लेता है और बाद में फिर बिना हेलमेट चलता है, तो इस अभियान का औचित्य क्या है?

विशेषज्ञों का मानना है कि सड़क सुरक्षा को लेकर जनता को जागरूक करने की आवश्यकता है, न कि इस तरह की असुविधा पैदा करने की। पुलिस और प्रशासन को मिलकर हेलमेट उपयोग सुनिश्चित करना होगा, वरना यह अभियान मज़ाक बनकर रह जाएगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button