छत्तीसगढ़देश

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए दी शुभकामनाएं

युवाओं को संदेश – रेसिंग ट्रैक पर करें, न कि सड़क पर

रायपुर। केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आज से शुरू हो रही नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप 2025 के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी हैं।

मांडविया ने अपने प्रेरक संदेश में कहा कि इस आयोजन का मूल संदेश ‘रेस ट्रैक पर होनी चाहिए, सड़क पर नहीं’ है। युवाओं को सड़क पर हमेशा अनुशासन और सुरक्षा के साथ चलना चाहिए। हेलमेट पहनना केवल नियम नहीं, बल्कि अपनी और दूसरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।

केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हेलमेट पहनकर स्वयं बाइक चलाते हुए युवाओं को सुरक्षित ड्राइविंग का जो संदेश दिया है, वह प्रेरणादायक है। जब सरकार और समाज मिलकर किसी सकारात्मक बदलाव के लिए साथ आते हैं, तभी ऐसी जागरूकता संभव हो पाती है। उन्होंने कहा कि नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप का यह आयोजन युवाओं में सुरक्षित, अनुशासित और जिम्मेदार रेसिंग संस्कृति को प्रोत्साहित करेगा। अंत में केंद्रीय मंत्री ने देशवासियों से सुरक्षित, अनुशासित और जागरूक सड़क परिवेश के निर्माण में सहयोग करने की अपील की।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button