छत्तीसगढ़

एयरपोर्ट पर VVIP मूवमेंट अब होगा सुगम, CM साय ने स्टेट हैंगर से विमान परिचालन सेवा का किया शुभारंभ

रायपुर। छत्तीसगढ़ में वीवीआईपी मूवमेंट अब और अधिक सुगम और व्यवस्थित होगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज स्वामी विवेकानंद विमानतल परिसर, माना कैम्प में निर्मित स्टेट हैंगर के नियमित परिचालन का शुभारंभ किया। शुभारंभ कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री साय अपने गुजरात प्रवास के लिए इसी हैंगर से रवाना हुए।

अब आम यात्रियों को नहीं होगी परेशानी

स्टेट हैंगर के संचालन से अब वीवीआईपी आगमन और प्रस्थान के दौरान एयरपोर्ट के मुख्य यात्री टर्मिनल पर आम यात्रियों को होने वाली असुविधा समाप्त होगी। इस नई व्यवस्था से एयरपोर्ट प्रबंधन और सुरक्षा एजेंसियों दोनों के लिए कामकाज अधिक सहज और सुव्यवस्थित होगा।

2012 में हुआ था निर्माण, अब मिला परिचालन का अधिकार

लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इस स्टेट हैंगर का निर्माण वर्ष 2012 में लगभग 6.50 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया था। हालांकि इसके परिचालन के लिए आवश्यक डीजीसीए (DGCA) और बीसीएएस (BCAS) की मंजूरियाँ हाल ही में 31 अक्टूबर 2025 को प्राप्त हुईं, जिसके बाद अब इसका नियमित संचालन आरंभ कर दिया गया है।

टैक्सी वे ‘E’ से जोड़ा गया रनवे

नवनिर्मित हैंगर को टैक्सी वे ‘E’ के माध्यम से एयरपोर्ट रनवे से जोड़ा गया है, जिससे वीवीआईपी उड़ानों का संचालन और तेज़ और सुरक्षित हो सकेगा। इससे एयरपोर्ट परिसर के भीतर अलग से व्यवस्था करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब राज्य शासन के स्वामित्व वाले विमान और हेलीकॉप्टरों के रखरखाव के लिए भी यही हैंगर उपयोग में लाया जाएगा। इससे एयरपोर्ट परिसर में स्थित किराए के हैंगर पर निर्भरता समाप्त होगी, जिससे राज्य को आर्थिक बचत भी होगी।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button