कोंडागांव: कबड्डी मैच के दौरान करंट से तीन खिलाड़ियों की मौत, कई घायल

कोंडागांव – छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां कबड्डी मैच के दौरान करंट की चपेट में आने से तीन खिलाड़ियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है।
हादसा कैसे हुआ
जानकारी के अनुसार, यह घटना कोंडागांव जिले के बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम रावसवाही में हुई। शनिवार शाम कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा था। अचानक तेज आंधी-तूफान शुरू हुआ, जिससे मैदान में लगा टेंट का लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रही 11 केवी की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। जैसे ही पाइप बिजली तार के संपर्क में आया, पूरे ढांचे में करंट फैल गया और कई खिलाड़ी इसकी चपेट में आ गए।
मौके पर ही तीन की मौत
इस हादसे में तीन खिलाड़ियों—सतीश नेताम, श्यामनाथ नेताम और सुनील शोरी—की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य खिलाड़ी बुरी तरह झुलस गए जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक घायलों की हालत गंभीर है और उनका इलाज जारी है।
गांव में पसरा मातम
हादसे की खबर फैलते ही गांव और आसपास के इलाकों में मातम छा गया। मृत खिलाड़ियों के परिवारों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में अस्पताल और मृतकों के घर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया। यह खिलाड़ी गांव और आसपास के क्षेत्र में कबड्डी प्रतियोगिताओं में सक्रिय रहते थे और अपनी टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाते थे।
प्रशासन हरकत में
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिला प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को शासन स्तर से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया है।
खेल जगत और समाज में शोक
इस हादसे से खेल प्रेमियों में गहरा शोक है। गांव के लोग इसे एक अपूरणीय क्षति बता रहे हैं। खिलाड़ियों की असामयिक मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। स्थानीय सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से बिजली व्यवस्था को सुरक्षित बनाने और भविष्य में ऐसे हादसों की रोकथाम की मांग की है।


