GST बचत उत्सव: जब CM खुद बने ग्राहक,मार्ट से ₹1,645 का सामान खरीदा और यूपीआई से भुगतान किया

जीएसटी दरों में हुए ऐतिहासिक सुधार से बाजारों में बढ़ी रौनक
रायपुर – राजधानी रायपुर के सरोना स्थित शुभम “के मार्ट” में ग्राहकों को उस समय हैरानी और खुशी दोनों हुई, जब प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अचानक शॉपिंग कार्ट लेकर उनके बीच आ गए। रोज़मर्रा के घरेलू सामान खुद खरीदकर मुख्यमंत्री ने यह संदेश दिया कि जीएसटी दरों में कमी केवल कागज़ पर नहीं, बल्कि हर घर की रसोई और जेब में महसूस की जा रही है। मुख्यमंत्री ने मार्ट से ₹1,645 का सामान खरीदा और यूपीआई से भुगतान किया।

खरीदारी के दौरान वे कभी गृहिणियों से पूछते कि उनके घरेलू बजट में क्या बदलाव आया है, तो कभी युवाओं और बुज़ुर्गों से बातचीत कर सुधारों का फीडबैक लेते।ग्राहकों ने मुख्यमंत्री के साथ खुलकर अपनी बातें रखीं।
लोगों ने सीएम को दी ऐसी प्रतिक्रिया
रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी टी. पी. सिंह ने कहा “पहले जितने पैसों में 30 दिन का राशन आता था, अब 40 दिन से भी ज़्यादा चल रहा है। यह बचत क्रांति केवल मोदी जी जैसे नेता ही कर सकते हैं।
“रायपुर निवासी लद्दाराम नैनवानी ने स्टेशनरी के दाम घटने का ज़िक्र किया—”पहले कॉपी पर 12% टैक्स लगता था, अब जीरो है। सालभर में सैकड़ों रुपये की बचत हो रही है।
“देवांगन दंपति ने बताया कि उनके मंथली बजट में लगभग 10% की बचत हो गई है। वहीं कई गृहिणियों ने कहा कि त्योहारी ख़रीदारी पहली बार विज्ञापन नहीं, बल्कि सचमुच राहत बनकर आई है।
खुद सामान खरीदते हुए मुख्यमंत्री ने मुस्कुराकर कहा—”यह सुधार केवल कागज पर नहीं, बल्कि हर परिवार की ज़िंदगी में दिखाई देने वाला परिवर्तन है। यही असली मकसद है। मुख्यमंत्री साय ने सभी को स्वदेशी की मुहिम का साथ देने का आग्रह भी किया, जिस पर लोगों ने कहा आप आगे बढ़े ,हम आपके साथ है।





