ठेकेदार और अफसरों की लगाई क्लास,आखिर क्यों सांसद भोजराज नाग का गुस्सा फूटा, देखे वीडियो

कोण्डागांव – नल-जल योजना के नाम पर ग्रामीणों को आज भी पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। इसका ताजा उदाहरण फरसगांव ब्लॉक के ग्राम हिर्री में बुधवार को देखने को मिला, जब प्रवास पर पहुंचे कांकेर सांसद भोजराज नाग को ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताई।ग्रामीणों ने सांसद के सामने खुलकर शिकायत की कि योजना के तहत पाइपलाइन और ढांचा तो तैयार हो गया है, लेकिन घरों तक पानी की आपूर्ति अब तक नहीं हो रही। यह सुनते ही सांसद नाग भड़क उठे और मौके पर मौजूद अधिकारियों व ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई। सांसद ने साफ शब्दों में कहा कि जनता की मूलभूत सुविधाओं के साथ लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ग्रामीणों की नाराजगी के बीच सांसद नाग ने ठेकेदार से जवाब-तलब किया और कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। उन्होंने अधिकारियों को भी चेताया कि इस तरह की योजनाओं में ढिलाई और भ्रष्टाचार कतई स्वीकार्य नहीं होगा।गांव में पानी की किल्लत को लेकर सांसद का यह तेवर सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है। उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे जिम्मेदारों को सार्वजनिक रूप से कठघरे में खड़ा करते दिख रहे हैं।दरअसल, नल-जल योजना के तहत हर घर तक साफ पेयजल पहुंचाने का दावा किया गया था, लेकिन जमीनी हकीकत इससे उलट है। ग्रामीण अब भी पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं, जबकि शासन-प्रशासन इसे सफल योजना बताकर आंकड़े गिनाने में व्यस्त है।
cg bulletin.com के सवाल: आखिर लाखों-करोड़ों खर्च होने के बावजूद गांव-गांव में पानी क्यों नहीं पहुंच रहा? क्या जिम्मेदारों पर कोई ठोस कार्रवाई होगी या यह मामला भी सिर्फ वायरल वीडियो तक ही सीमित रह जाएगा?




