
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दुलदुला थाना क्षेत्र के भींजपुर गांव में एक महिला ने अपने पति की हथौड़े से हमला कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पत्नी ने शव को ट्रॉली सूटकेस में छिपा दिया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते महिला ने गुस्से में यह हत्याकांड अंजाम दिया। हत्या के बाद आरोपी पत्नी ने अपनी बेटी को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही दुलदुला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।घटना के बाद से आरोपी महिला फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा बरामद कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में यह घरेलू विवाद से जुड़ा मामला प्रतीत हो रहा है। भींजपुर गांव की इस वारदात से पूरे इलाके में सन्नाटा और दहशत का माहौल है।




