छत्तीसगढ़

नए विधानसभा में शीतकालीन सत्र आज से,आज विजन@ 2047 पर चर्चा, पहले दिन ही कांग्रेस का बहिष्कार

रायपुर। नए विधानसभा भवन में आज से शीतकालीन सत्र प्रारंभ होगा। पहले दिन ‘छत्तीसगढ़ विकास यात्रा – विजन @2047’ पर चर्चा प्रस्तावित है। हालांकि, पहले दिन प्रश्नकाल नहीं होगा। सत्र के लिए विधायकों द्वारा कुल 628 प्रश्न, 48 ध्यानाकर्षण सूचनाएं और 9 अशासकीय संकल्प लगाए गए हैं, जिससे सत्र के तीखे और सक्रिय रहने के संकेत मिलते हैं।

कांग्रेस का बहिष्कार

कांग्रेस विधायक दल ने निर्णय लिया है कि वह पहले दिन होने वाली विजन 2047 की चर्चा का बहिष्कार करेगा। विपक्ष ने बिजली बिल, बढ़ती महंगाई और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। कांग्रेस का कहना है कि जनता से जुड़े सवालों पर सरकार को सदन में जवाब देना होगा।

भाजपा विधायक दल की बैठक आज

भाजपा विधायक दल की बैठक में शीतकालीन सत्र की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा होगी। जानकारी के अनुसार, विपक्ष के सवालों का तथ्यों और आंकड़ों के साथ जवाब देने की रणनीति बनाई जाएगी। सरकार के प्रमुख कार्यों, नीतियों और उपलब्धियों को सत्र के दौरान प्रभावी ढंग से रखने पर भी मंथन होगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button