छत्तीसगढ़
37 लाख ईनाम के 11 नक्सलियों ने डाले हथियार, SP के सामने किया सरेंडर

नारायणपुर। नक्सलवाद के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लगातार बड़ी सफलता मिली रही है। बुधवार को नारायणपुर जिले में 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर कुल 37 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
सरेंडर करने वालों में 5 महिला और 6 पुरुष नक्सली शामिल हैं। सभी नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक (SP) के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण के दौरान सुरक्षा एजेंसियों और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।
प्रशासन के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत शासन की सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा। यह कदम क्षेत्र में शांति, विकास और विश्वास की बहाली की दिशा में एक अहम सफलता माना जा रहा है।




