छत्तीसगढ़

बस्तर में खुलेगा उद्योग और रोज़गार का नया द्वार, कल सीएम साय करेंगे बस्तर इन्वेस्टर कनेक्ट का शुभारंभ,जाने क्या रहेगा खास

Bastar Investor Connect 2025: बस्तर अब औद्योगिक मानचित्र पर नई पहचान बनाने की ओर बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल जगदलपुर के होटल एंबिशन में “छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर्स कनेक्ट बस्तर” का शुभारंभ करेंगे। इस आयोजन को क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को नई गति देने और स्थानीय युवाओं के लिए व्यापक रोजगार अवसरों की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

बस्तर के विकास को मिलेगा नया आयाम

सरकार की प्राथमिकताओं में हमेशा अग्रणी रहे बस्तर को इस आयोजन से नई औद्योगिक पहचान मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि निवेश केवल आर्थिक प्रगति तक सीमित न रहकर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक सशक्तिकरण को भी छुएगा।

स्थानीय उद्यमियों पर खास फोकस

इस इन्वेस्टर कनेक्ट में बस्तर के 7 जिलों के स्थानीय निवेशकों को विशेष आमंत्रण दिया गया है। सरकार उन्हें नई उद्योग नीति के तहत फूड प्रोसेसिंग, टूरिज्म और स्टे-होम पॉलिसी जैसे क्षेत्रों में प्रोत्साहित करेगी। इस कार्यक्रम में सीएम साय पीएमईजीपी,पीएमएफएमई योजना के लाभार्थियों को चेक वितरण, निवेश आमंत्रण अभीस्वीकृति पत्रों का वितरण करेंगे।

नियानार में बनेगा औद्योगिक केंद्र

साय सरकार बस्तर के नियानार में 118 एकड़ भूमि पर इंडस्ट्रियल पार्क विकसित कर रही है। कल मुख्यमंत्री साय इस इंडस्ट्रियल पार्क के लिए कार्य निष्पादन आदेश जारी करेंगे। यह पार्क खासतौर पर स्थानीय उद्यमियों के लिए उद्योग स्थापित करने का अवसर बनेगा।

पड़ोसी राज्यों से भी आएंगे निवेशक

बस्तर इन्वेस्टर कनेक्ट में महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा सहित पड़ोसी राज्यों के निवेशक भी शामिल होंगे। वे बस्तर के औद्योगिक माहौल और नई उद्योग नीति को समझेंगे। आने वाले समय में टूरिज्म, होटल और अस्पताल सेक्टर में बड़े निवेश की संभावना जताई जा रही है। कल कार्यक्रम में कुछ MOU भी किए जाएंगे।

क्या बोले मुख्यमंत्री

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए atririkt यूरिया का वितरणसीएम साय ने कहा है कि “बस्तर में निवेश और उद्योग केवल आर्थिक प्रगति का माध्यम नहीं होगा, बल्कि यहां के स्थानीय समुदायों की सामाजिक उन्नति और रोज़गार का भी आधार बनेगा। विकास की हर उपलब्धि का लाभ सीधे जनता तक पहुंचेगा।”

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button