
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 3200 करोड़ रुपये के कथित आबकारी घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने PMLA की धारा 50 के तहत नोटिस जारी करते हुए प्रदेश के 30 आबकारी अधिकारियों को पूछताछ के लिए तलब किया है।ईडी की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि तलब किए गए अधिकारियों में
| 01 अतिरिक्त आयुक्त |
| 05 उप आयुक्त |
| 14 सहायक आयुक्त (जिनमें से 3 सेवानिवृत्त) |
| 07 जिला आबकारी अधिकारी (जिनमें से 4 सेवानिवृत्त) |
| 03 अन्य सहायक स्तर के अधिकारी शामिल हैं। |
क्या है मामला?
आबकारी विभाग से जुड़े इस कथित घोटाले में 3200 करोड़ रुपये के हेरफेर की बात सामने आई है। ईडी का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों और अन्य लोगों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और अवैध वित्तीय लेन-देन किया गया।
तलब किए गए अधिकारियों से होगी पूछताछ
ईडी ने सभी अधिकारियों को निर्धारित तिथियों पर पूछताछ के लिए हाजिर होने के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान घोटाले से जुड़े कई अहम राज़ खुल सकते हैं।
राजनीतिक सरगर्मी तेजइतने बड़े स्तर पर आबकारी अधिकारियों को तलब किए जाने से छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं, वहीं सत्तापक्ष ने कहा है कि जांच एजेंसियों निष्पक्ष कार्रवाई कर रही है।



