छत्तीसगढ़
24 घंटे बाद बहाल हुआ रायपुर एयरपोर्ट का नेविगेशन सिस्टम

Raipur News – रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट का डीवीओआर (DVOR) नेविगेशन सिस्टम 24 घंटे बाद बहाल हो सका। बुधवार शाम करीब 6 बजे बिजली गिरने से यह तकनीकी सुविधा ठप हो गई थी। इसकी वजह से कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा और यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ी। लगातार प्रयासों के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की सीएनएस टीम ने गुरुवार शाम 6:30 बजे सिस्टम को दुरुस्त कर लिया। हालांकि आज दोपहर 2 बजे से सामान्य उड़ान संचालन शुरू हो चुका था। प्रबंधन ने यात्रियों से सहयोग और धैर्य के लिए आभार जताया है।




