छत्तीसगढ़अपराध

RAIPUR BREAKING NEWS: नरैया तालाब में पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवती की लाश, सभी पहलुओं पर जांच जारी

रायपुर। राजधानी रायपुर के नरैया तालाब क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगों ने तालाब के पास एक पेड़ से अज्ञात युवती की लाश लटकी हुई देखी। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और तत्काल पुलिस को जानकारी दी गई।

सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को पेड़ से उतरवाया और आगे की कार्रवाई के लिए मर्चुरी भिजवाया। प्रारंभिक जांच में मृतका की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच आंकी जा रही है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस के अनुसार, युवती के पास से कोई ऐसा दस्तावेज या पहचान संबंधी सामग्री बरामद नहीं हुई है, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है और साथ ही सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स व अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच भी कराई गई है। पुलिस आत्महत्या, हत्या अथवा किसी अन्य कारण से मौत की आशंका को ध्यान में रखते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच कर रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को युवती की पहचान से संबंधित कोई जानकारी हो, तो वह तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या कोतवाली पुलिस से संपर्क करे।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button