छत्तीसगढ़

10 दिन में 83 हार्ट सर्जरी, शीतलहर के बीच अम्बेडकर अस्पताल का कार्डियोलॉजी विभाग हाई अलर्ट पर

रायपुर। प्रदेश में जारी कड़ी शीतलहर के बीच दिल से जुड़े रोगों में बढ़ोतरी की आशंका को देखते हुए अम्बेडकर अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर से संबद्ध डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने बताया कि ठंड बढ़ने पर हृदय रोगियों विशेषकर बुजुर्गों में हार्ट अटैक का खतरा अधिक हो जाता है। ऐसे में किसी भी प्रकार के असामान्य लक्षण दिखते ही तुरंत अस्पताल पहुँचने की सलाह दी गई है।

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि 24 घंटे त्वरित एवं निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। गंभीर मरीजों के लिए आपातकालीन एंजियोप्लास्टी की सुविधा भी लगातार संचालित है।

तीन गंभीर मरीजों की बचाई गई जान: एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट (ACI) के विभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि पिछले 10 दिनों में आए तीन गंभीर हृदयघात मरीजों की आपात एंजियोप्लास्टी कर सफलतापूर्वक जान बचाई गई है। 1 से 11 दिसंबर 2025 के बीच कार्डियोलॉजी विभाग में 52 एंजियोप्लास्टी, 24 पेसमेकर प्रत्यारोपण 4 , टावी (TAVI) प्रक्रिया – 1, आपात एंजियोप्लास्टी 3, यह संख्या दर्शाती है कि अस्पताल शीतलहर के दौरान हृदय रोगियों को राहत देने के लिए लगातार उच्च स्तर पर काम कर रहा है।

हृदय विशेषज्ञों ने नागरिकों से अपील की है कि अत्यधिक ठंड से बचें, नियमित स्वास्थ्य जांच कराएँ, छाती में दर्द, सांस फूलना, भारीपन या असहजता जैसे लक्षणों को नज़रअंदाज़ न करें, समय पर उपचार होने से हार्ट अटैक से मृत्यु का जोखिम काफी कम किया जा सकता है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button