छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ विधानसभा की 25 साल की यात्रा – डॉ. रमन सिंह की नज़र से,12 को प्रसारण

रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा की 25 साल की गौरवमयी यात्रा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने अनुभव और विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि विधानसभा ने इन वर्षों में न केवल लोकतांत्रिक परंपराओं को सुदृढ़ किया है, बल्कि जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने का महत्वपूर्ण कार्य भी किया है। आकाशवाणी रायपुर केंद्र में आयोजित इस विशेष भेंटवार्ता के दौरान डॉ. सिंह ने विधानसभा की कार्यप्रणाली, विधायी प्रक्रियाओं और लोकतंत्र की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विधानसभा को प्रदेश की जनता की आवाज़ और उम्मीदों का प्रतिनिधि मंच बताया। भेंटवार्ता का संचालन आकाशवाणी रायपुर के वरिष्ठ उद्घोषक दीपक हटवार ने किया। यह कार्यक्रम 12 सितंबर 2025 को सुबह 8:30 बजे आकाशवाणी रायपुर से प्रसारित होगा।




