कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा, कहा – “हम लड़ेंगे भी मिलकर और जीतेंगे भी”

वोट चोर गद्दी छोड़ो अभियान में शामिल होने पहुंचे
रायपुर/बिलासपुर – कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे। वे बिलासपुर में आयोजित “वोट चोर गद्दी छोड़ो अभियान” में शामिल होंगे। रायपुर पहुंचने पर पायलेट ने मीडिया से कई मुद्दों पर चर्चा की।
आज बिलासपुर में कांग्रेस की बड़ी सभा पर कहा
पायलट ने कहा– वोट चोरी हो रही है, लोकतंत्र के साथ हेराफेरी हो रही है। उन्होंने निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर उठाए सवाल। 15 तारीख से होगा प्रदेशव्यापी हस्ताक्षर अभियान होगा। सभी नेता मिलकर जन-जागरण अभियान को अंजाम देंगे। कांग्रेस वोट चोरी जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। राहुल गांधी के साथ विपक्ष खड़ा है।
उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा
सचिन पायलट ने देश में नए उपराष्ट्रपति चुनाव के बीच पूर्व राष्ट्रपति के अचानक इस्तीफे पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया गया, लेकिन सच अब तक सामने नहीं आया। इस्तीफे के बाद से पूर्व राष्ट्रपति सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखे और पूरे मामले पर परदा डालने की चर्चा जारी है। उन्होंने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का हवाला देते हुए कर्नाटक प्रकरण और वोट चोरी पर चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए। पायलट बोले, “सीईसी चयन प्रणाली में बदलाव के नाम पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को जोड़ा गया, विपक्ष की आवाज को दरकिनार कर दिया गया। वोटर लिस्ट पार्टियों को न देना और 45 दिन में सीसीटीवी फुटेज नष्ट करने का नियम साफ तौर पर वोट चोरी का संकेत है।
जिन्होंने भाजपा खड़ी की वो हाशिए पर
भाजपा पर तंज कसते हुए पायलट ने कहा कि पार्टी के मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठ नेताओं की आज अनदेखी हो रही है, “जिन्होंने भाजपा खड़ी की, वे आज हाशिए पर धकेल दिए गए हैं।”प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने दावा किया कि कांग्रेस जहां-जहां सत्ता में है, वहां वादों को पूरा करने में जुटी है। विपक्ष में रहते हुए भी पार्टी सक्रिय भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी और खड़गे जी के नेतृत्व में कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है। जनता को जागरूक करने और वोट चोरी रोकने पर हमारा फोकस है। देश की संपत्ति बेचने की साजिश का कांग्रेस डटकर विरोध करेगी।
सामूहिक नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव
आगामी चुनावी रणनीति पर पायलट ने साफ किया कि कांग्रेस किसी एक चेहरे पर नहीं, बल्कि सामूहिक नेतृत्व की परंपरा पर विश्वास करती है। “चुनाव में हर जिम्मेदारी साझा होती है, निर्णय पार्टी मिलकर लेती है। मुद्दा किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि सरकार की नाकामियों का है।
छत्तीसगढ़ के संदर्भ में कहा कि जंगल कट रहे हैं, महिलाओं पर अपराध बढ़ रहे हैं और सरकार सिर्फ अपनी पीठ थपथपा रही है।”अंत में पायलट ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा – “परिवर्तन का समय आ गया है। हम लड़ेंगे भी मिलकर और जीतेंगे भी मिलकर।”



