रायपुर का VIP रोड अब वन-वे, उल्लंघन पर ₹2500 जुर्माना

वापसी सर्विस रोड से करनी होगी
रायपुर – राजधानी रायपुर की सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण सड़कों में शामिल वीआईपी रोड पर अब वन-वे नियम लागू कर दिया गया है। प्रशासन ने यह निर्णय सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से लिया है। नए आदेश के मुताबिक वीआईपी रोड का उपयोग अब सिर्फ माना एयरपोर्ट की ओर जाने के लिए किया जा सकेगा। एयरपोर्ट या नया रायपुर से वापस आने वाले वाहनों को अनिवार्य रूप से सर्विस रोड से ही गुजरना होगा। यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कैमरे से होगी निगरानी
पूरे मार्ग पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे लगातार निगरानी करेंगे और किसी भी तरह का नियम उल्लंघन करने वालों की पहचान कर तुरंत ई-चालान जारी करेंगे। चालान सीधे वाहन मालिकों के पते पर भेजा जाएगा। इससे यातायात नियमों को लेकर ढिलाई बरतने वालों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
भारी भरकम जुर्माना
ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि नए नियम का उल्लंघन करने पर ₹2500 तक का जुर्माना वसूला जाएगा। इसके लिए ई-चालान सिस्टम को पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी बनाया गया है।
दुर्घटनाओं का रिकॉर्ड
आंकड़ों के अनुसार, बीते 20 महीनों में वीआईपी रोड पर 55 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं। इन हादसों में 16 लोगों की मौत हुई, जबकि 59 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। लगातार बढ़ते हादसों को देखते हुए प्रशासन पर कड़ा निर्णय लेने का दबाव था।
सुरक्षा और यातायात व्यवस्था मुख्य वजह: यातायात पुलिस और जिला प्रशासन का मानना है कि इस रोड पर आने-जाने वाले वाहनों की तेज रफ्तार और अव्यवस्थित ट्रैफिक के कारण हादसों की संख्या बढ़ रही थी। वन-वे नियम लागू होने के बाद सुरक्षा बढ़ेगी और यातायात भी सुचारू होगा।
जनता से सहयोग की अपील: एप्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस निर्णय का पालन करें और सुरक्षा को प्राथमिकता दें। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम आम जनता की सुविधा और सुरक्षा के लिए उठाया गया है, इसलिए इसका पालन करना सभी की जिम्मेदारी है।




