अब ओलंपिक में भाग लेने पर ही मिलेगा 21 लाख का इनाम,सीएम साय का बड़ा ऐलान

रायपुर – छत्तीसगढ़ के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी ओलंपिक खेलों में भाग लें, इसके लिए सरकार ने सरकार ने एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया है। आज छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ऐलान किया कि ओलंपिक खेलों में क्वालिफाई करने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को 21 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
ओलंपिक में क्वालिफाई पर ही इनाम
अब खिलाड़ियों को ओलंपिक में केवल मेडल जीतने पर ही नहीं, बल्कि ओलंपिक में क्वालिफाइड होने मात्र से यह राशि दी जाएगी। इसका मकसद खिलाड़ियों को ओलंपिक स्तर तक पहुँचने के लिए और अधिक प्रेरित करना है।
मेडल जीतने पर पहले से तय इनाम
इससे पहले सीएन साय ने ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए इनाम की घोषणा की थी। गोल्ड मेडल विजेता : ₹3 करोड़,सिल्वर मेडल विजेता को ₹2 करोड़, कांस्य पदक विजेता : ₹1 करोड़ का इनाम दिया जाएगा।
जल्द खेल संघों को उद्योग जगत का मिलेगा साथ
आज ओलंपिक संघ की बैठक में यह भी तय हुआ कि राज्य के उद्योग एक-एक खेल संघ को गोद लेंगे, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा सके। सीएम साय ने आज बैठक में इसके निर्देश दिए। जल्द ही उद्योग जगत और ओलंपिक संघ की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा बैठक में कई निर्णय लिए गए।




