छत्तीसगढ़

नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता,एरिया कमांडर समेत तीन नक्सली ढेर

कांकेर – छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आज सुबह से शुरू हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने कुल 14 लाख के ईनामी 3 नक्सलियों को मार गिराया। इनमें 1 महिला और 2 पुरुष नक्सली शामिल हैं। सुरक्षा बलों ने मौके से तीनों के शवों के साथ हथियार और नक्सली सामग्री बरामद की है।

मारे गए नक्सलियों में सरवन मडकम उर्फ विश्वनाथ उर्फ बुधराम पुनेम — एसीएम, सीतानदी/रावस समन्वय एरिया कमेटी सचिव; ईनाम 8 लाख रुपये।

राजेश उर्फ राकेश हेमला — एसीएम, नगरी एरिया कमेटी / गोबरा एलओएस कमांडर; ईनाम 5 लाख रुपये।

बसंती कुंजाम उर्फ हिडमें — पीएम, समन्वय/प्रोटेक्शन टीम, मैनपुर-नुआपाड़ा सदस्य; ईनाम 1 लाख रुपये

फोर्स ने मौके से 01 नग SLR01 नग,303 राइफल 01 नग 12 बोर बंदूक अन्य नक्सली सामग्री बरामद की है।

कैसे हुई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक रविवार को कांकेर और गारियाबंद जिले की DRG और BSF की संयुक्त टीम ग्राम छिंदखड़क के जंगल और पहाड़ी इलाकों में सर्चिंग अभियान पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की मांद तक पहुंचकर उन्हें घेर लिया और मुठभेड़ में तीनों माओवादी ढेर कर दिए गए।

एसएसपी कांकेर आई. के. एलिसेला ने पुष्टि की है कि मुठभेड़ के बाद तीन नक्सलियों के शव और हथियार बरामद हुए हैं। फिलहाल इलाके में अभी भी सर्चिंग जारी है और रुक-रुककर फायरिंग की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं। सुरक्षा बल पूरे इलाके को कॉर्डन कर आगे की कार्रवाई में जुटे हैं।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button