
रायपुर। सदर बाजार में कथित 86 किलो चांदी लूटकांड ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि जिस राहुल गोयल ने खुद को लूट का शिकार बताया था, वही इस साजिश का असली मास्टरमाइंड निकला।
पुलिस के अनुसार, राहुल गोयल चांदी के कारोबार का ब्रोकर है, जो रायपुर से ऑर्डर लेकर आगरा से चांदी की सप्लाई करवाता था। कंपनी उस पर भरोसा करते हुए लाखों रुपये की चांदी उधार में भेजती थी। राहुल ने हाल ही में जुआ और सट्टा खेल में भारी रकम गवा दी थी। नुकसान की भरपाई के लिए उसने “लूट” की मनगढ़ंत कहानी रची। देर रात हुई कड़ी पूछताछ में राहुल ने इस साजिश की बात स्वीकार कर ली। शुरुआत में उसने पुलिस को बताया था कि तड़के दो नकाबपोश उसके फ्लैट में घुसे, उसे कुछ सुंघाकर बेहोश किया और 86 किलो चांदी व DVR लेकर फरार हो गए। लेकिन पुलिस टीम को घटनास्थल और बयान में कई विरोधाभास मिले। संदेह गहराने पर जब पुलिस ने लगातार पूछताछ की, तब जाकर पूरा मामला सामने आया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी राहुल गोयल को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।




