छत्तीसगढ़देश

छत्तीसगढ़ को मिली पहली नेशनल हाईवे टनल

सिर्फ 12 महीनों में 2.79 किमी लंबा निर्माण कार्य पूरा

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने आज बुनियादी ढाँचे के क्षेत्र में स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने मात्र 12 महीनों में प्रदेश की पहली राष्ट्रीय राजमार्ग सुरंग (लेफ्ट ट्यूब) का निर्माण पूरा कर लिया। यह सफलता न सिर्फ इंजीनियरिंग की दृष्टि से मील का पत्थर है, बल्कि राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास की नई राह खोलने वाली है।

रायपुर–विशाखापट्टनम आर्थिक गलियारे का हिस्सा

2.79 किलोमीटर लंबी यह सुरंग रायपुर–विशाखापट्टनम आर्थिक कॉरिडोर (NH-130CD) पर स्थित है। अभनपुर परियोजना कार्यान्वयन इकाई द्वारा निर्मित इस ट्विन ट्यूब टनल के पूर्ण होने पर रायपुर से विशाखापट्टनम के बीच यात्रा समय में भारी कमी आएगी। इससे व्यापार, उद्योग और पर्यटन को नई रफ्तार मिलेगी और छत्तीसगढ़, ओडिशा तथा आंध्र प्रदेश के बीच संपर्क और मजबूत होगा।

मुख्यमंत्री साय ने जताई खुशी

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा – “सड़क एवं परिवहन अधोसंरचना प्रदेश की प्रगति की रीढ़ है। यह टनल एक समृद्ध और सशक्त छत्तीसगढ़ की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। इससे न केवल व्यापार और उद्योग को गति मिलेगी बल्कि पर्यटन और सामाजिक-आर्थिक जुड़ाव के नए अवसर भी खुलेंगे।”

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और NHAI की टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विजन के अनुरूप यह परियोजना आने वाली पीढ़ियों को विकास की राह पर ले जाएगी।

🚧 टनल की 5 बड़ी खासियतें

1️⃣ देश की पहली उपलब्धि – छत्तीसगढ़ मेंप्रदेश को मिला पहला नेशनल हाईवे टनल, सिर्फ 12 महीनों में पूरा हुआ निर्माण।

2️⃣ लंबाई – 2.79 किलोमीटररायपुर–विशाखापट्टनम आर्थिक कॉरिडोर (NH-130CD) का अहम हिस्सा।

3️⃣ ट्विन ट्यूब टनल डिजाइनलेफ्ट और राइट दोनों ट्यूब के निर्माण से यातायात होगा सुरक्षित और सुगम।

4️⃣ यात्रा समय में भारी कमीरायपुर से विशाखापट्टनम तक सफर होगा और तेज़, व्यापार और उद्योग को नई गति।

5️⃣ पर्यटन और कनेक्टिविटी को बढ़ावाछत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच संपर्क और मजबूत, पर्यटन व सामाजिक–आर्थिक जुड़ाव को नई दिशा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button