बीजापुर ब्रेकिंग न्यूज़: 100 से अधिक नक्सली करेंगे सरेंडर,लगातार सरेंडर से नक्सल कैडर हुआ कमजोर

बीजापुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षा बलों के लिए एक और बड़ी सफलता की खबर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक 100 से अधिक नक्सली आज सरेंडर करने जा रहे हैं। यह सरेंडर CRPF DIG और बीजापुर SP की मौजूदगी में होगा। सभी नक्सली भैरमगढ़ इलाके में सक्रिय बताए जा रहे हैं।
यह कदम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापना की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों में कई सक्रिय कैडर और सहयोगी शामिल हैं। सुरक्षा बलों ने इस कार्रवाई को “नक्सल मोर्चे पर बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला कदम” बताया है।
गौरतलब है कि कल पाखांजूर में भी 50 नक्सलियों ने हथियार डालकर आत्मसमर्पण किया था। लगातार हो रहे आत्मसमर्पण को नक्सली संगठन के कमजोर पड़ने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
👉 100 से अधिक नक्सली करेंगे आत्मसमर्पण
👉 CRPF DIG और SP की मौजूदगी में होगा सरेंडर
👉 भैरमगढ़ इलाके में सक्रिय थे सभी नक्सली
👉 कल पाखांजूर में 50 नक्सलियों ने किया था सरेंडर
👉 नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति की बड़ी पहल




