छत्तीसगढ़

PM मोदी के रायपुर दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, SPG और पुलिस का त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज होने वाले छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर राजधानी रायपुर और नवा रायपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एयरपोर्ट से लेकर सभी कार्यक्रम स्थलों तक मल्टीलेयर सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।

पहले घेरे में रहेंगे 70 SPG कमांडो

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के करीब 70 कमांडो तैनात किए गए हैं। ये कमांडो पीएम के चारों ओर 360 डिग्री सुरक्षा कवच प्रदान करेंगे। एयरपोर्ट, मार्ग और कार्यक्रम स्थलों पर उनकी विशेष निगरानी रहेगी।

दूसरे घेरे में 2 हजार जवानों की तैनाती

SPG के बाहरी घेरे में करीब 2,000 जवान तैनात किए गए हैं। इसमें राज्य पुलिस, जिला पुलिस और STF के अधिकारी शामिल हैं। हर स्थल पर जवानों की ड्यूटी शिफ्टवार तय की गई है ताकि सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो।

तीसरे घेरे में ड्रोन, CCTV और इंटेलीजेंस टीमेंतीसरे सुरक्षा घेरे के तहत पूरे नवा रायपुर इलाके में ड्रोन सर्विलांस और CCTV नेटवर्क सक्रिय कर दिया गया है। इसके साथ ही इंटेलीजेंस टीम लगातार निगरानी कर रही है ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई हो सके।

एयरपोर्ट से नवा रायपुर तक मार्ग सील

पीएम मोदी के मूवमेंट के दौरान रायपुर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक के मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। आम नागरिकों को वैकल्पिक मार्ग से जाने की सलाह दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम भी सक्रिय कर दिया है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button