छत्तीसगढ़ को आज मिलेगी नई विधानसभा, पीएम मोदी के हाथों होगा लोकार्पण

रायपुर। छत्तीसगढ़ आज एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विशेष अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे।
अत्याधुनिक और सांस्कृतिक धरोहर से सजा नया विधानसभा परिसर
लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से बना नया विधानसभा भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। भवन की आंतरिक सजावट में बस्तर और सरगुजा की लोक कला व संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।यह भवन न केवल राज्य की लोकतांत्रिक पहचान का प्रतीक है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा बचत के लिहाज से भी एक आधुनिक उदाहरण है। यहां 120 विधायकों के बैठने की व्यवस्था की गई है, साथ ही भवन में वाटर और एनर्जी कंजर्वेशन सिस्टम लगाया गया है।
छत्तीसगढ़ के इतिहास में जुड़ रहा नया अध्याय: नया विधानसभा परिसर छत्तीसगढ़ के राजनीतिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगा। राज्य के स्थापना दिवस पर हो रहा यह शुभारंभ विकास और नई पहचान का प्रतीक माना जा रहा है।




