राष्ट्रीय सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप 2025 का रोमांचक समापन, श्लोक ने जीता खिताब

CM साय ने बढ़ाया युवाओं का हौसला,बोले – जीवन अनमोल है, हेलमेट पहनें, जिम्मेदार बनें
रायपुर। राजधानी रायपुर का बूढ़ापारा आउटडोर स्टेडियम दो दिनों तक मोटरस्पोर्ट्स के जुनून और जोश से सराबोर रहा। राष्ट्रीय सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप-2025 का रविवार को फाइनल राउंड आयोजित हुआ, जिसमें श्लोक घोरपाड़े चैंपियनशिप के विजेता रहे। इसके साथ ही दो दिन तक चले इस रोमांचक आयोजन का शानदार समापन हुआ।

देश-विदेश से आए 122 प्रोफेशनल राइडर्स ने अपनी रफ्तार, संतुलन और साहस का ऐसा प्रदर्शन किया कि दर्शक रोमांच से झूम उठे। आउटडोर स्टेडियम को विशेष रूप से तैयार किए गए मिट्टी के ट्रैक में तब्दील किया गया था, जहां राइडर्स ने 20 फीट तक हवा में बाइक्स को उड़ाकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
भारत और विदेश से 122 राइडर्स की भागीदारी

यह रायपुर में सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग का तीसरा आयोजन था। इससे पहले 2012 और 2022 में भी इसका सफल आयोजन हो चुका है। इस बार 12 छत्तीसगढ़ी राइडर्स सहित 122 राइडर्स ने हिस्सा लिया।इस चैंपियनशिप की थीम “सेफ रेसिंग, सेफ राइडिंग” रखी गई थी, ताकि युवाओं को यह संदेश दिया जा सके कि रेसिंग सड़क पर नहीं, ट्रैक पर होनी चाहिए।
रेसर बोले – यह स्टंट नहीं, असली रेस है
कर्नाटक के अनुभवी राइडर इमरान पाशा ने कहा “बहुत लोग इसे स्टंट समझते हैं, लेकिन यह असली बाइक रेस है। रायपुर का ट्रैक शानदार है, फिटनेस और फोकस यहां सबसे अहम है। रायपुर जैसे शहर में इतना प्रोफेशनल आयोजन होना गर्व की बात है।

छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्ज्वल दीपक ने बताया कि आयोजन का मकसद युवाओं को यह संदेश देना है कि रेसिंग सड़क पर नहीं, ट्रैक पर की जानी चाहिए। हेलमेट पहनिए, नियमों का पालन कीजिए और रेसिंग को जिम्मेदारी के साथ स्पोर्ट की तरह अपनाइए। उन्होंने कहा कि सोनपुर-पाटन स्थित ट्रैक पर युवाओं को ट्रेनिंग और अभ्यास की सुविधा दी जा रही है।
आयोजन के दौरान सेफ्टी प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा गया। ट्रैक पर मेडिकल टीम, रेस मार्शल्स, एंबुलेंस और इमरजेंसी सर्विसेज हर वक्त मौजूद थीं। सभी राइडर्स को मानक सुरक्षा गियर पहनना अनिवार्य था।
मुख्यमंत्री साय बोले अनुशासन और जिम्मेदारी का उत्सव है यह आयोजन
फाइनल राउंड के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा यह आयोजन युवा शक्ति, साहस, अनुशासन और जिम्मेदारी का उत्सव है। जीवन अनमोल है, इसलिए हमेशा हेलमेट पहनें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और जिम्मेदार नागरिक बनें। उन्होंने कहा कि रजत जयंती वर्ष के दौरान जैसे एयरोबेटिक शो ने आसमान में देशभक्ति का जोश जगाया, वैसे ही यह सुपरक्रॉस चैंपियनशिप ज़मीन पर युवाओं के जुनून को नई उड़ान दे रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, स्पोर्ट्स टूरिज़्म और मोटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए ठोस प्रयास कर रही है। ऐसे आयोजन छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर नई पहचान दिला रहे हैं।
फाइनल राउंड के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक अनुज शर्मा, तथा छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्ज्वल दीपक सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और हजारों दर्शक उपस्थित रहे।







