BIG BREAKING: सुकमा में बड़ी पहल हिड़मा की मां से मिले डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मां ने दी आत्मसमर्पण की सलाह

सुकमा। नक्सल मोर्चे पर छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी पहल सामने आई है। राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा की पहल अब टॉप नक्सल कमांडर हिड़मा के मामले में असर दिखाने लगी है।
आज डिप्टी सीएम स्वयं बाइक से सुकमा जिले के ग्राम पुवर्ती, यानी हिड़मा के गांव, पहुंचे और वहाँ उसकी मां से मुलाकात की। उन्होंने उनसे संवाद कर हिड़मा को आत्मसमर्पण के लिए समझाने का आग्रह किया। हिड़मा की मां ने भी अपने बेटे को आत्मसमर्पण की सलाह दी है और कहा है कि अब समय आ गया है कि वह समाज की मुख्यधारा में लौट आए।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने हिड़मा की मां के साथ गांव में बैठकर भोजन भी किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार शांति चाहती है, हिंसा नहीं। उन्होंने कहा समय कम है, अब सही फैसला लेने का वक्त है। सरकार बातचीत और विश्वास के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहती है। यह दौरा सरकार की ओर से नक्सल उन्मूलन अभियान में मानवीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।
रविवार को दो दिवसीय दौरे पर बीजापुर पहुंचे डिप्टी सीएम ने सोमवार को कलेक्टर सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद वे चॉपर से बीजापुर-सुकमा बॉर्डर स्थित कुख्यात नक्सली लीडर हिड़मा के गांव तक पहुंचे, जहाँ उन्होंने ग्रामीणों से सीधी बातचीत की और उनकी समस्याएँ सुनीं।उपमुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि सरकार का पहला लक्ष्य गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है। उन्होंने सभी से शांति और विकास की राह पर आगे बढ़ने की अपील करते हुए कहा बस्तर संभाग को नक्सलमुक्त बनाना है और इसे देश में विकास का अग्रणी क्षेत्र बनाना है। इसके लिए समाज के हर वर्ग को मिलकर कार्य करना होगा। इस मौके पर बस्तर कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।




