
नई दिल्ली/रायपुर। राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम बड़ा धमाका हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक लाल किले के पास मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक कार में विस्फोट हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में जारी है। धमाका इतना तेज़ था कि आसपास खड़ी गाड़ियाँ और दुकानों के शीशे टूट गए।
पुलिस, एनएसजी और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका आतंकी घटना है या कार में गैस लीक से हुआ विस्फोट।
घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं, मुंबई और उत्तरप्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखने के निर्देश दिए गए हैं।

दिल्ली धमाके के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। रायपुर एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को पेट्रोलिंग बढ़ाने, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए हैं।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की तुरंत सूचना पुलिस को दें और अफवाहों पर ध्यान न दें।





