मनोरंजनदेश

फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर झूठी, बेटी ईशा देओल ने दी हेल्थ अपडेट

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर सोशल मीडिया पर मंगलवार सुबह से फैल रही निधन की खबरें पूरी तरह झूठी हैं। अभिनेता की बेटी ईशा देओल ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए अपने पिता की सेहत को लेकर अपडेट साझा किया है।

ईशा ने सोशल मीडिया पर लिखा मीडिया में चल रही झूठी खबरों पर विश्वास न करें। पापा की तबीयत स्थिर है और उनमें सुधार हो रहा है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार की निजता का सम्मान करें और पापा की जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करें।

गौरतलब है कि सोमवार को धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें एहतियातन वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा था। अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। धर्मेंद्र बॉलीवुड के सबसे प्रिय सितारों में से एक हैं, जिन्होंने अपने छह दशक लंबे फिल्मी करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button