
रायपुर। बिहार चुनाव परिणाम पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जो काम नहीं करते और ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते हैं, उन्हें जनता ने इस बार करारा सबक सिखाया है। उन्होंने कहा कि दहाई का आंकड़ा भी पार न कर पाने वालों को आत्ममंथन करना चाहिए। इसी कड़ी में उन्होंने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री पर भी तंज कसते हुए कहा कि किसको श्रेय जाता है और किसे नहीं, यह जनता बेहतर जानती है, इसलिए संस्थाओं को बदनाम करने की प्रवृत्ति बंद करनी चाहिए।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आज से शुरू हो रही धान खरीदी के संदर्भ में बताया कि इस साल एक लाख अतिरिक्त किसानों ने पंजीयन कराया है और रकबा बढ़ा है। सरकार सभी किसानों का धान खरीदेगी और पूरी प्रक्रिया एग्रीटेक के माध्यम से पारदर्शी बनाई गई है। उन्होंने साफ कहा कि जहां वास्तविक रूप से धान नहीं है, केवल वहीं का पंजीयन रोका जाएगा।
करणी सेना के समर्थन पर गृहमंत्री का कड़ा रुख
हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधु की गिरफ्तारी और करणी सेना के कुछ सदस्यों के समर्थन को लेकर भी शर्मा ने कड़ा रुख दिखाया। उन्होंने कहा कि कोई भी सामाजिक संस्था समाज हित के लिए बनती है, अपराधियों के समर्थन के लिए नहीं। अपराधी चाहे किसी भी संस्था से जुड़ा हो, अपराधी ही होता है। उन्होंने चेतावनी दी कि छत्तीसगढ़ में गड़बड़ी करने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी।




