विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र शुरू, विधायक साझा करेंगे 25 वर्षों की संसदीय यात्रा

वर्तमान विधानसभा में अंतिम कार्यवाही : रमन सिंह
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र की कार्यवाही आज श्रद्धांजलि संदेशों के साथ शुरू हुई। सदन ने अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा की पूर्व सदस्य रजनीताई उपासने, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष बनवारीलाल अग्रवाल, और अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य राधेश्याम शुक्ल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि दिवंगत नेताओं की सरलता, जनसेवा और प्रदेश के विकास के प्रति उनकी निष्ठा हमेशा याद रखी जाएगी। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीनों नेताओं के योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इन तीनों जनप्रतिनिधियों ने सार्वजनिक जीवन में अनुशासन, समर्पण और संवेदनशीलता की मिसाल पेश की। उनका संसदीय योगदान सदन की कार्यप्रणाली को मजबूत करने वाली धरोहर है। सीएम साय ने कहा कि दिवंगत नेताओं की सरलता, जनसेवा और प्रदेश के विकास के प्रति उनकी निष्ठा हमेशा याद रखी जाएगी। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि तीनों व्यक्तित्व प्रदेश की राजनीतिक और सामाजिक चेतना को आकार देने वाले प्रतिनिधि थे। उनकी स्मृतियाँ हमारी लोकतांत्रिक यात्रा को उत्साह और दिशा देती रहेंगी।
एक दिवसीय विशेष सत्र के दौरान सभी विधायक छत्तीसगढ़ विधानसभा की 25 वर्षों की संसदीय यात्रा, अपने अनुभव, यादें और अहम क्षणों को साझा करेंगे। वे बताएंगे कि किस तरह पिछले ढाई दशकों में राज्य ने लोकतांत्रिक मजबूती, नीतिगत सुधार और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाए।
मौजूदा विधानसभा में अंतिम कार्यवाही
एक दिवसीय विशेष सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने कहा कि मौजूदा विधानसभा में यह अंतिम कार्यवाही होगी। इसके बार विधानसभा की आगामी कार्यवाही नए विधानसभा भवन में होंगी। गौरतलब है कि नवा रायपुर के नए विधानसभा भवन का लोकार्पण 1 नवंबर को पीएम मोदी के हाथों हुआ था। आगामी शीतकालीन सत्र नए भवन में आहुत की जाएगी।




