सुकमा मुठभेड़ में नक्सली जोगा राव उर्फ़ टेक शंकर मारा गया, 7 नक्सली ढेर – ऑपरेशन जारी

जगदलपुर। नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को लगातार कामयाबी मिल रही है। एक दिन पहले जहां कुख्यात नक्सली हिड़मा और उसके साथियों को ढेर किया गया। वहीं आज भी छत्तीसगढ़–आंध्र प्रदेश सीमा से लगे अल्लुरी सीताराम जिले के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है।
जानकारी के अनुसार नक्सली जोगा राव उर्फ़ टेक शंकर मारा गया है। मुठभेड़ स्थल से 4 पुरुष और 3 महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इसके अलावा सुरक्षाबलों ने 2 AK–47 सहित कुल 8 हथियार जब्त किए हैं। क्षेत्र में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अब भी जारी है और आसपास के इलाकों में सर्चिंग तेज कर दी गई है।
टेक्निकल सपोर्ट देता था जोगा राव
पुलिस के मुताबिक जोगा राव उर्फ ‘शंकर’ आंध्र–ओडिशा बॉर्डर (AOB) डिवीजन का टेक्निकल एक्सपर्ट माना जाता था। शंकर आंध्र-ओडिशा बॉर्डर (AOB) में एरिया कमेटी मेंबर (ACM) के तौर पर काम करता था और नक्सल संगठन में तकनीकी मामलों का विशेषज्ञ माना जाता था। शंकर को हथियार निर्माण, कम्युनिकेशन सिस्टम और तकनीकी नेटवर्क संचालित करने में महारत हासिल थी। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, यह वही कैडर था जो AOB जोन में नक्सलियों की तकनीकी क्षमताओं को मजबूत करने का काम करता था।



