छत्तीसगढ़राजनीति

मंत्री रामविचार नेताम का बयान फिर चर्चा में, बोले- “किरण देव सब देवों के देव हैं”

मनेंद्रगढ़ में बीजेपी कार्यालय के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मंत्री रामविचार नेताम का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मंच से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव की प्रशंसा करते हुए नेताम ने कहा “किरण देव सब देवों के देव हैं।” बयान के सामने आते ही राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।

मंच पर उस दौरान किरण देव स्वयं मौजूद थे। साथ ही मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और पवन साय भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। नेताम की टिप्पणी पर मंच से तालियां और नारों की आवाजें सुनाई दीं, और कुछ देर बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब रामविचार नेताम इस तरह की तुलना को लेकर सुर्खियों में आए हैं। इससे पहले भी नेताम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “भगवान” बताने वाले बयान को लेकर चर्चा में रहे थे।

अब ताज़ा बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में तरह–तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वीडियो लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है और आने वाले दिनों में यह बयान राजनीतिक बहस को और गर्म कर सकता है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button