अमेरा कोल माइंस बवाल: 150 ग्रामीणों पर केस दर्ज, 55 से अधिक नामजद, पथराव, लाठी-डंडे और गुलेल से पुलिस पर हमला

अंबिकापुर। SECL के अमेरा कोल माइंस एक्सटेंशन प्रोजेक्ट को लेकर बीते दिनों हुए हिंसक विवाद के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कुल 150 ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें 55 से अधिक लोगों के नाम सीधे तौर पर दर्ज किए गए हैं। मामले में शेष आरोपियों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार आंदोलन के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर लाठी, डंडे, पत्थर और गुलेल से हमला किया, जिसमें कई पुलिस अधिकारी और जवान घायल हुए। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई।
ग्रामीण लंबे समय से कोल माइंस एक्सटेंशन प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं और विस्थापन, मुआवजा और पर्यावरण संबंधी मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान अचानक हिंसा भड़कने के बाद मामला तनावपूर्ण हो गया।
पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने और सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने उनकी मांगें सुने बिना बल प्रयोग किया।घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और हालात फिलहाल नियंत्रण में बताए जा रहे हैं। जांच के बाद आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।




