
रायपुर – राजधानी रायपुर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल से 58 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। नितिन अग्रवाल ने फेडरल बैंक और बैंक के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए 58 लाख रुपये की हेराफेरी का केस दर्ज कराया है।
क्या है मामला
ठगों ने नितिन अग्रवाल की कंपनी के लैटर पेड बैंक में जमा कर तीन अलग अलग खातों में 58 लाख जमा कराए। बैंक मैनेजर ने भी कंपनी के लैटर पेड के आधार पर बिना नितिन अग्रवाल को जानकारी दिए फंड ट्रांसफर कर दिया। वहीं जब मनी ट्रांसफर का मैसेज नितिन के फोन पर आया तो उन्होंने इसकी जानकारी बैंक से ली, तब धोखाधड़ी की पूरी कहानी सामने आई। नितिन ने बिना उनकी जानकारी के फंड ट्रांसफर करने पर बैंक के मैनेजर पर FIR दर्ज कराई है।
पुलिस में दर्ज हुआ मामला
पीड़ित नितिन अग्रवाल की शिकायत पर आजाद चौक थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र और अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।




