छत्तीसगढ़
शराब घोटाला प्रकरण में चैतन्य बघेल की जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला रिजर्व

बिलासपुर। शराब घोटाला मामले में जेल में बंद चैतन्य बघेल की जमानत याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से लंबी बहस की गई, जो पूरी हो गई है।
कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला फिलहाल के लिए रिजर्व रख लिया है। अब जमानत पर निर्णय आदेश के माध्यम से जारी किया जाएगा।चैतन्य बघेल को ईडी ने शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था और वे इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले को लेकर पूरे राज्य में राजनीतिक और कानूनी सरगर्मी बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, अगली कार्यवाही आदेश जारी होने पर निर्भर करेगी।




