राजिम अब रेल नेटवर्क से जुड़ा, सीएम साय ने नई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

रायपुर – छत्तीसगढ़ की धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी राजिम आज ऐतिहासिक पल की साक्षी बनी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यहां से रायपुर तक नई मेमू रेल सेवा का शुभारंभ किया। भारी संख्या में मौजूद लोगों के बीच सीएम ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नई सेवा के तहत राजिम-रायपुर-राजिम मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ है, साथ ही रायपुर-अभनपुर मेमू सेवा का विस्तार राजिम तक किया गया है। ट्रेन में यात्रा के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सवार हुए और खुशी-उल्लास के माहौल में रायपुर की ओर रवाना हुए।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस सुविधा से राजिम, गरियाबंद और देवभोग सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को राजधानी रायपुर तक पहुंचना सस्ता और आसान होगा। विद्यार्थी, नौकरीपेशा वर्ग और व्यापारी वर्ग को भी बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा—“छत्तीसगढ़ का प्रयाग राजिम अब रेल नेटवर्क से जुड़ गया है। ग्रामीण अंचलों से राजधानी तक की यात्रा और अधिक सुगम हो जाएगी।”
सीएम ने बताया कि प्रदेश में इस समय लगभग 45,000 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाएं संचालित हो रही हैं और वित्त वर्ष 2025-26 में ही इसके लिए 7,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में हो रहा यह निवेश आने वाली पीढ़ियों के लिए नए भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 68766/68767 राजिम-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर 19 सितम्बर से नियमित परिचालन में आ जाएगी। ट्रेन में 06 सामान्य श्रेणी के डिब्बे और 02 पावरकार सहित कुल 08 कोच होंगे।




