छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा LIVE | शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, सड़कों से लेकर स्कूल-कॉलेज तक गूंजेंगे जनहित के मुद्दे, अनुपूरक बजट भी पेश होगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। आज सदन में प्रदेश के कई जिलों से जुड़ी महत्वपूर्ण याचिकाएं पेश की जाएंगी, जिनमें सड़क, स्वास्थ्य केंद्र, कॉलेज और स्कूल भवनों से जुड़े जनहित के मुद्दे प्रमुखता से उठने की संभावना है।सदन में विधायक अजय चंद्राकर, चरणदास महंत, धरमजीत सिंह और अंबिका मरकाम द्वारा प्रस्तुत ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा संभावित है। इन प्रस्तावों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं और विकास कार्यों से जुड़े सवाल सरकार के सामने रखे जाएंगे।

आज के कार्यसूची में तीन महत्वपूर्ण संशोधन विधेयक भी शामिल हैं—दुकान एवं स्थापना कानून संशोधन विधेयक,निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक,जन विश्वास संशोधन विधेयक, इन विधेयकों पर सदन में चर्चा के साथ आगे की प्रक्रिया पूरी किए जाने की संभावना है।

पहला अनुपूरक बजट और अनुदान मांगों पर चर्चा

इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए पहला अनुपूरक बजट सदन में पेश किया जाएगा। बजट के साथ ही अनुदान मांगों पर भी विस्तृत चर्चा होने की उम्मीद है, जिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिल सकती है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button