
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से ईडी कोर्ट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। शराब घोटाले मामले में जेल में बंद वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री कवासी लखमा को आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष अदालत में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट परिसर और आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में लखमा ने कहा कि मुझे जेल से बाहर नहीं लाते,जेल में प्रताड़ित हूं,उन्होंने कहा कि मैं हार्ट पेंशन और अन्य बीमारी से पीड़ित हूं,बावजूद इसके मुझे सही इलाज नहीं दिया जा रहा।
कवासी लखमा को पुलिस बल की निगरानी में जेल से कोर्ट लाया गया। उल्लेखनीय है कि कवासी लखमा आबकारी (शराब) घोटाले के मामले में बीते करीब 11 महीनों से न्यायिक हिरासत में हैं।
ईडी द्वारा दर्ज मामले में उन पर शराब घोटाले से जुड़े लेन-देन और अवैध कमाई के आरोप हैं। इससे पहले भी इस प्रकरण में उनसे कई चरणों में पूछताछ की जा चुकी है। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त रखी गई, वहीं कोर्ट परिसर में आम लोगों की आवाजाही पर भी नियंत्रण किया गया।
कवासी लखमा की पेशी को लेकर राजनीतिक हलकों में भी नजर है। कांग्रेस लगातार इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बता रही है, जबकि जांच एजेंसियां इसे कानून सम्मत कार्रवाई करार दे रही हैं।



