
रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले के आरंग विकासखंड के समोदा गौठान में 16 गायों की भूख और तड़प-तड़प कर हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तत्काल जांच समिति गठित की है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर, प्रदेश संगठन सचिव व विकास उपाध्यक्ष के संयोजन में 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर, प्रदेश संगठन सचिव व विकास उपाध्यक्ष के संयोजन में 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
जांच समिति के सदस्य
1. विकास उपाध्याय – पूर्व विधायक, रायपुर (संयोजक)
2. छाया वर्मा – पूर्व सांसद (सदस्य)
3. कन्हैया अग्रवाल – महामंत्री, पीसीसी (सदस्य)
4. प्रमोद दुबे – पूर्व महापौर (सदस्य)
5. छबिलता वर्मा – जिला अध्यक्ष, रायपुर ग्रामीण (सदस्य)
6. कन्हैया साहू – ब्लॉक अध्यक्ष, आरंग (सदस्य)
समिति के सदस्यों को निर्देशित किया गया है कि वे जल्द से जल्द समोदा पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों और गौ-शाला प्रबंधन से बातचीत करें तथा घटना की वस्तुस्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण करें। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे।




