नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने सरोना ट्रेंचिंग ग्राउंड का किया निरीक्षण, कचरा प्रबंधन कार्य में तेजी लाने के निर्देश

रायपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने गुरुवार सुबह नगरीय निकाय के अधिकारियों के साथ सरोना, रायपुर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचकर कचरा हटाने एवं उसके प्रोसेसिंग कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चल रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री साव ने ठेका कंपनी को कचरा प्रबंधन कार्य में और अधिक तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारियों को प्रतिदिन स्थल निरीक्षण करने, कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने तथा साप्ताहिक कार्ययोजना तैयार कर समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कचरा निष्पादन और प्रोसेसिंग व्यवस्था को प्रभावी बनाना सरकार की प्राथमिकता है, जिससे रायपुर शहर को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिल सके।
निरीक्षण के बाद डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि सरोना रायपुर में 28 एकड़ में फैले हुए डंप साइड शीघ्र ही पूर्णरूप से स्वच्छ और साफ होगा।




