सक्ती के युवक की केरल के पलक्कड़ में हत्या, बांग्लादेशी समझकर किया गया मर्डर

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से केरल के पलक्कड़ में मजदूरी करने गए एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान रामनारायण बघेल के रूप में हुई है, जो सक्ती जिले के ग्राम करही का रहने वाला था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने रामनारायण को बांग्लादेशी नागरिक समझकर उसकी हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक रामनारायण बघेल रोज़गार की तलाश में केरल के पलक्कड़ जिले में रहकर मजदूरी करता था। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पलक्कड़ पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। हत्या के पीछे की पूरी साजिश, विवाद की वजह और पहचान की गलतफहमी को लेकर पुलिस गहन जांच में जुटी है।
घटना की खबर मिलते ही गांव और परिवार में मातम पसर गया। मृतक के परिजन शव को लेने के लिए केरल के पलक्कड़ रवाना हो चुके हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह घटना एक बार फिर बाहर मजदूरी करने गए श्रमिकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पहचान के भ्रम और अफवाह के आधार पर की गई यह हत्या न केवल कानून व्यवस्था बल्कि सामाजिक संवेदनशीलता पर भी बड़ा प्रश्नचिह्न है।
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में जुटी है। मामले में आगे की कार्रवाई और खुलासों पर सभी की नजर बनी हुई है।



